प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : स्टैच्यू आफ इक्वलिटी का किया अनावरण, ICRISAT के विशेष Logo को लान्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : स्टैच्यू आफ इक्वलिटी का किया अनावरण, ICRISAT के विशेष Logo को लान्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में संत श्री रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ इक्वलिटी’ का अनावरण किया। यह मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। इस मामले में थाइलैंड स्थित बुद्ध की प्रतिमा सबसे ऊंची है। बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 302 फीट है। संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के भव्य मंदिर परिसर में स्थापित की गई है।

मोदी द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उन्होंने पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्‍होंने इंटरनेशनल क्राप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फार द सेमी-अरिड टापिक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में आईसीआरआईएसएटी के विशेष logoको लान्च किया|

इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक डाक टिकट भी लान्च की। उन्होंने ‘क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी आन प्लांट प्रोटेक्शन’ का भी उद्घाटन किया।  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्‍द्र तोमर ने कहा कि यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है। अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के भी 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये हमें प्रेरणा प्रदान करने वाले अवसर हैं। हमारे संकल्प को पूर्ण करने का समय है। यह आने वाले 25 वर्षों के लिए नए संकल्प लेकर चलने का समय है।

यह भी पढ़े-

राहुल गांधी पर भड़के रक्षामंत्री

Exit mobile version