देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चलते छोटे बच्चों के टीकाकरण की अनुमति मिल गई है। इसलिए जल्द ही 5 से 12 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इंडियन फार्मास्युटिकल रेगुलेटरी अथॉरिटी (IRA) ने आपातकालीन उपयोग के लिए तीन टीकों को मंजूरी दे दी है, जैसे बायोटेक के कोवैक्सिन, बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स और ज़ायडस कैडिला के ज़ाइकोव-डी।
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin'
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax'
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को
'Restricted Use in Emergency Situations' की मंज़ूरी दी है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022
गांधी परिवार को चुनौती: प्रशांत किशोर और कांग्रेस में नहीं हो पाई ‘डील’