चीफ ऑफ़ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष बने नरवणे, जानें क्यों मिला यह पद?    

चीफ ऑफ़ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष बने नरवणे, जानें क्यों मिला यह पद?    
चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) का पद खाली होने के बाद भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को चीफ ऑफ़ स्टॉफ कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। जनरल नरवणे ने कमेटी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। बता दें कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यह पद खाली है। बताया जा रहा है कि जनरल नरवणे तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ हैं। जिसके वजह से उन्हें यह पद सौंपा गया है।
बता दें कि चीफ ऑफ़ स्टॉफ कमेटी में तीनों सेना प्रमुख शामिल होते थे। सीडीएस पद का गठन किये जाने से पहले चीफ ऑफ़ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को सौंपा जाता था। आठ दिसम्बर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में  सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उन्ही पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा था,हालांकि बुधवार को उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जनरल नरवणे तीनों सेना प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं। आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने क्रमशः 30 सितम्बर और 30 नवम्बर को अपना पदभार संभाला था।
 ये भी पढ़ें

बीजेपी का विपक्ष पर पलटवार, कहा, अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग निराधार

मोदी सरकार ने बताया कश्मीर में हर साल होती है इतनी हत्याएं      

Exit mobile version