अश्विनी वैष्णव ने दी 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी!   

ट्रेन की खूबसूरती के साथ-साथ इसमें लगाए गए अत्याधुनिक उपकरण और अन्य डिवाइस यात्रियों के सफर को सुगम व सुखद बनाया हैं।

अश्विनी वैष्णव ने दी 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी!   

Ashwini Vaishnav approves 50 new Amrit Bharat Express trains!

देश में सबसे सुगम व सरल यात्रा की बात की जाये तो वह है रेलवे विभाग|इसलिए इस विभाग में समय साथ ही साथ काफी परिवर्तन किया गया|रेल यात्रा में रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास किये है|नित नए प्रयोग और रेलवे को अधिक से अधिक अत्याधुनिक बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने भी कमर कसी हुई है|इसके तहत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दी है|इस बात का खुलासा करते हुए अश्वनी वैष्णव बताया कि सरकार ने दो अमृत भारत ट्रेनों के सफलता के बाद इस ट्रेन को अलग-अलग रूटों पर चलाने का मसौदा जल्द की तैयार करने वाला है| 

50 अमृत भारत ट्रेनें जल्द होंगी लॉन्च: इस ट्रेन की शुरुआत के बाद यात्रियों ने इसे काफी सराहा है|केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ‘X’ पर लिखा और घोषणा की कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई पहली दो ट्रेनों के सफलता के बाद सरकार की ओर से 50 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। ट्रेन की खूबसूरती के साथ-साथ इसमें लगाए गए अत्याधुनिक उपकरण और अन्य डिवाइस यात्रियों के सफर को सुगम व सुखद बनाया हैं।

इन सुविधाओं से लैस है अमृत भारत ट्रेनें: अमृत भारत एक्सप्रेस सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक वाली है।यह नॉन-एसी कोच वाली पुश-पुल ट्रेन है।अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल यात्रियों के लिए आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं हैं।  

यह भी पढ़ें-

नोटिस पर नोटिस, ईडी ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ​7​वीं बार बुलाया!

Exit mobile version