26 C
Mumbai
Saturday, January 25, 2025
होमक्राईमनामाTemple Attack: मुर्तुजा के चाचा से पूछताछ करेगी ATS, भेजा नोटिस

Temple Attack: मुर्तुजा के चाचा से पूछताछ करेगी ATS, भेजा नोटिस

नोटिस भेजकर पूछताछ/बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ मुख्यालय पर बुलाया। यही नहीं पूछताछ में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

Google News Follow

Related

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तुजा अब्बासी के चाचा डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीनचिट नहीं मिली है। डॉ. अब्बासी से पूछताछ के लिए एटीएस ने एक और नोटिस भेजा है। कैंट थाने की पुलिस के जरिए उन्हें यह नोटिस रिसीव कराई गई है। नोटिस मिलने के साथ ही एक बार फिर डॉ. अब्बासी ने उम्र का हवाला देकर गोरखपुर में ही पूछताछ के लिए एटीएस से आग्रह किया है।

गौरतलब है कि मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। यही नहीं मुर्तजा के माता-पिता से भी लंबी पूछताछ हुई। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि डॉ. अब्बासी से फोन पर बात होने के बाद ही मुर्तजा घर से भागा था और फिर तीन अप्रैल की देर शाम उसने घटना को अंजाम दिया था।

मंदिर हमले और मुर्तुजा की छानबीन को लेकर एटीएस के इंस्पेक्टर ने डॉ. खालिद अब्बासी को धारा 160 के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ/बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ मुख्यालय पर बुलाया। यही नहीं पूछताछ में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

डॉ. अब्बासी ने नोटिस मिलने के बाद एटीएस के अफसरों को ई-मेल के जरिए बताया कि उनकी उम्र 65 साल से अधिक है, जबकि जिस धारा के तहत नोटिस देकर उन्हें बुलाया जा रहा है उसमें कानून कहता है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति से उसके गृह जिले में ही पूछताछ ​​की जाए। डॉ. अब्बासी ने एटीएस को ई-मेल करने के साथ ही गोरखपुर स्थित कार्यालय पर पहुंच कर यहीं पूछताछ करने का आग्रह भी किया। पर यहां मौजूद पुलिसवालों ने इससे इंकार कर दिया।

उधर, मुर्तुजा को जब एटीएस ने 11 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की कस्टडी रिमांड फिर मिलने के बाद दो दिन तक गोरखपुर कार्यालय पर ही उससे पूछताछ करती रही तो इस दौरान भी डॉक्टर अब्बासी खुद के बुलाए जाने का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें यहां नहीं बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर डॉ. अब्बासी के पास नोटिस पहुंचा है। इस बार कैंट थाने की पुलिस के जरिये उन्हें एटीएस ने नोटिस भि‍जवाया है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Violence: बुलडोजर मामले में BJP और AAP पर बरसे ओवैसी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,218फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें