भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही टेस्ट मैच में पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए लकी साबित होता दिख रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारती टीम ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाजों के सामने मात्र १५० रनों का लक्ष्य रख पायी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियन मात्र 104 पर सिमट चुकी है।
बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, इस तरह भारत के तीन तेज गेंदबाजों ने तीन तेज गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के 10 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद भारत को अपनी पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली है। दिलचस्प बात यह रही कि पर्थ में अब तक हुई दोनों पारियों स्पिनर्स को एक भी विकट नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में शुरुआत भारत से भी ज्यादा खराब हुई। खेल का दूसरा दिन कंगारू टीम को 67/7 से खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह ने सुबह की अपनी पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियन टीम को आठवां झटका देते हुए एलेक्स कैरी को आउट किया, इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने अपने 5 विकेट पुरे किए। इसी के साथ हर्षित राणा ने नाथन लायन को 5 रन के साथ पवेलियन का रस्ता दिखाया। वही कंगारू टीम की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मिचेल स्टार्क थे। स्टार्क और हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की पार्टनरशिप की।
यह भी पढ़ें:
Naxalites Killed In Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर
प्रियांका गांधी-वाड्रा वायनाड में 1 लाख 40 हजार वोटों से लीड पर !
मणिपुर के बारे में झूठी कहानियां फैलाईं; भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। साथ ही इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ है,वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर कर दिया गया।