22 C
Mumbai
Friday, December 12, 2025
होमदेश दुनियासामने आया एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा, राज्‍यों में टॉप पर यूपी

सामने आया एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा, राज्‍यों में टॉप पर यूपी

भारत में एवरेज सालाना सैलरी 18,91,085 रुपये है

Google News Follow

Related

जुलाई 2023 तक एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा आ चुका है। एवरेज सैलरी सर्वे दुनिया भर के 138 देशों के हजारों व्यक्तियों से वेतन डेटा पेश करता है और उसका विश्लेषण करता है। भारत में एवरेज सालाना सैलरी 18,91,085 रुपये है, ज‍बकि मोस्‍ट कामन अर्निंग 5,76,851 रुपये है। वहीं बात यदि पुरुषों और महिलाओं की सैलरी की करें तो पुरुषों को एवरेज सैलरी 19 लाख 53 हजार रुपये और महिलाओं को एवरेज वेतन 15 लाख 16 हजार रुपये से ज्‍यादा मिलता है।

भारत के यूपी में सबसे ज्‍यादा एवरेज सैलरी 20,730 रुपये है। यूपी के बाद वेस्‍ट बंगाल का एवरेज सैलरी 20,210 रुपये है। वहीं महाराष्‍ट्र में एवरेज सैलरी 20,110 रुपये है। बिहार चौथे नंबर पर एवरेज सैलरी 19,960 रुपये के साथ है। मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान पांचवें नंबर पर 19,740 रुपये के साथ हैं। वहीं देश की राजधानी नई दिल्‍ली में लोगों की एवरेज सैलरी 20 लाख 43 हजार 703 रुपये है। शहरों में एवरेज सालाना वेतन के मामले में सोलापुर उच्चतम आंकड़ों वाला शहर बनकर उभरा है, जो प्रति व्‍यक्ति सालाना 28 लाख 10 हजार 92 रुपये का भुगतान कर रहा है।

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल से ज्‍यादा के अनुभव वाले व्यक्तियों को 38 लाख 15 हजार 462 रुपये का वेतन दिया जाता है। वहीं 16 से 20 साल के अनुभव वाले लोगों को 36 लाख 50 हजार से ज्‍यादा का वेतन मिलता है। वहीं डॉक्‍टरेट की डिग्री वाले लोग सबसे ज्‍यादा वेतन एवरेज करीब 27 लाख 52 हजार से ज्‍यादा कमाते हैं, जबकि हाईस्‍कूल डिग्री से नीचे के लोग औसतन 11 लाख 12 हजार से ज्‍यादा सालाना कमाई करते हैं।

एवरेज सैलरी सर्वे में भारत के लिए दी गई जानकारी 11,570 लोगों की सैलरी पर आधारित है। जिसमें विभिन्‍न कैरियर फिल्‍ड में मैनेजमेंट और बिजनेस से सबसे ज्‍यादा एवरेज इनकम 29 लाख 50 हजार 185 रुपये है। इसके बाद लॉ प्रोफेशन से लोगों को आय हुई है, जिसमें सालाना एवरेज इनकम 27 लाख 2 हजार 962 रुपये हुआ है।

ये भी देखें 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के दो दिवसीय दौरे पर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय नौसेना को मिलेगा राफेल एम, PM मोदी के फ्रांस यात्रा के दौरान हो सकती है डील!

मुस्लिम धर्मगुरु अल-ईसा कल पहुंचेंगे भारत, PM मोदी सहित कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

अब नए रूप में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पहली झलक

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,685फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें