सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती​!

सावन सोमवार के पहले दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन में भक्तों की भीड़ उमड़ी​|​बाबा का राजाधिराज स्वरूप में खास श्रृंगार किया गया​|​ फिर भस्म आरती हुई​|​ 

सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती​!

Baba-Mahakals-Bhasma-Aarti-on-the-first-Monday-of-Shravan!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज सावन महीने का पहला सोमवार है| इस पावन अवसर पर तड़के 2:30 बजे भगवान श्री महाकाल के पट खोले गए|​ सबसे पहले भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया|​ फिर पुजारियों ने बाबा का राजाधिराज स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया|​ 

इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई|​ फिर भव्य भस्म आरती का आयोजन हुआ|​ इस दिव्य आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के दर्शन का लाभ किए​| सावन महीने में बाबा महाकाल को बेलपत्र चढ़ाने और जलाभिषेक करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है|​ 

पहले सोमवार की विशेष भस्म आरती में प्रोटोकॉल से जुड़े श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम भक्तों के लिए भी विशेष दर्शन व्यवस्था की गई थी|​ आम श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर आसान दर्शन की सुविधा दी गई|​ 

महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विशेष प्रबंध किए|​ मंदिर परिसर और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है|​ साथ ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती के बाद प्रसाद स्वरूप में पोहे का नाश्ता भी दिया गया|​ आज शाम को बाबा महाकाल चंद्रमोलेश्वर रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे|

इस भव्य सवारी में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है|​ सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए हैं|​ ड्रोन कैमरों से भी पूरे रास्तों पर निगरानी की जाएगी|​ वहीं पूरे सवारी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं|​ सावन के इस पवित्र महीने में बाबा महाकाल के दर्शन का सौभाग्य पाने के लिए लाखों भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं|​ प्रशासन हर स्तर पर उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद है|​ 

​यह भी पढ़ें-

‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, हाई कोर्ट ने लगाई थी अस्थायी रोक!

Exit mobile version