जब भारत की तान्या को ईरान में हिजाब पहनकर मेडल लेने किया गया मजबूर

बैडमिंटन टूर्नामेंट में तान्या ने सिंगल ख़िताब जीता  

जब भारत की तान्या को ईरान में हिजाब पहनकर मेडल लेने किया गया मजबूर

भारत की तान्या ईरान में फज्र  इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट का सिंगल ख़िताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस दौरान उनके साथ अजीबो गरीब घटना हुई। तान्या को मैडल लेने के लिए सिर ढकना पड़ा। यह घटना उस समय हुई जब ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों लोग इस अपनी जान गंवा चुके है। इस प्रदर्शन की कई देशों की महिलाओं ने समर्थन किया है। बावजूद इसके ईरान में हिजाब पर सख्ती जारी है। तान्या के साथ हुई घटना बेहद ही चौंकाने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तान्या हेमंत ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन मेडल लेने लिए ईरान अथॉरिटीज ने स्कार्फ पहने को कहा। इसके बाद तान्या ने जब सिर को ढका तभी वह पोडियम पर मेडल लेने के लिए गई। बताया जा रहा है की 19 साल की तान्या ने इस प्रतियोगिता में टासनिम  मीर को हरा दिया। यह खेल 30  मिनट तक चला। लेकिन जब मेडल लेने की बारी आई तो आयोजकों ने तान्या को बताया कि वे सिर ढककर ही मंच पर मेडल लेने आ सकती है।

हालांकि मैच के दौरान ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं था, महिलाओं के मैचों में पुरुष  दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं थी। महिलाओं के मैच स्थल पर पोस्टर लगाए गए थे ,जिसमें पुरुषों दशर्कों के प्रवेश वर्जित लिखा हुआ था। इतना ही नहीं महिलाओं के पुरुष कोचों और परिवार के पुरुष सदस्यों को भी जाने की अनुमति नहीं थी। महिलाओं के मैच सुबह कराये गए जबकि पुरुषों के मैच दोपहर में कराये गए।

ये भी पढ़ें 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हादसा: फंसे दादा-दादी को सीएम शिंदे के ओएसडी ने बचाई जान!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ पत्नी की शिकायत

Exit mobile version