बालासोर ट्रेन हादसा: रेलवे मंत्री का बड़ा ऐलान अब इस मामले की जांच करेगी CBI  

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी। इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ऐलान किया।

बालासोर ट्रेन हादसा: रेलवे मंत्री का बड़ा ऐलान अब इस मामले की जांच करेगी CBI  

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी। इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को ऐलान किया। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर जमा मलबा हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जिन परिवारों के लोगों ने अपनों को खोया है। उनसे से सम्पर्क किया जा रहा है। वहीं घायलों का इलाज जारी है। अब आगे की जांच सीबीआई करेगी।

रेलवे मंत्री ने बताया कि आप लाइन का ट्रैक लिंकिंग का काम शाम तक पूरा कर लिया गया है। अब ओवरहेड बिजलीकरण का काम शुरू हुआ है। इससे पहले उन्होंने बताया कि  हावड़ा को जोड़ने वाली  डाउन लाइन को बहाल करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब तक ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल का काम नहीं हो जाता। तब तक दोनों लाइनों पर सिर्फ डीजल इंजन चलाये जा सकते हैं। बता दें कि शुक्रवार को शाम शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस  बेंगलुरु हावड़ा सुपर फास्ट और मालगाड़ी की  टक्कर के बाद 275 लोगों की जान चली गई है। वहीं इस हादसे में 1000 लोग घायल हुए हैं।
वहीं बताया जा  रहा है कि  मृतकों के परिजनों और घायलों की मदद के लिये हेल्पलाइन 139 नंबर की विशेष व्यवस्था की गई है। इस लाइन पर रेलवे अधिकारी 24 घंटे मदद के लिए तैनात हैं।  घायल यात्रियों के परिजनों के लिए भी विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
 ये भी पढ़ें 

ऐसा हादसा “कवच” भी नहीं रोक सकता, अब तक दिए 3.22 करोड़  मुआवजा   

कांग्रेस ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी! राहुल और खड़गे का पटना की बैठक से किनारा

​नाना पटोले के भविष्य के मुख्यमंत्री पद पर ​अजित​​ पवार की प्रतिक्रिया!

Exit mobile version