पिछले दिनों बांग्लादेश की राजधानी ढाका में राधाकांत मंदिर में हुए हमले को लेकर यहां की पीएम शेख हसीना दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। मालूम हो कि 17 मार्च को ढाका में इस्कॉन मंदिर में 200 लोगों की भीड़ ने श्रद्धालुओं के ऊपर हमला किया था। इस दौरान हमलावरों इस्कॉन राधाकांत मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचाया था।
इस घटना के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया है। वहीं पीएम शेख हसीना ने इस मामले कहा है दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी जाति धर्म से हो। एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 मार्च को इस्कॉन मंदिर में हुई घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शफीउल्लाह का एक प्लॉट इस्कॉन राधाकांत मंदिर के बगल में था। जिस पर शफीउल्लाह कोर्ट के निर्णय के बाद कब्ज़ा जमाना चाहता था। जिस पर उसे कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोका। जिसमें इस्कॉन मंदिर के प्रिंसिपल भी शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि शफीउल्लाह का कहना है कि वह क़ानूनी कागजातों के साथ उस प्लॉट पर कब्ज़ा करने गया था।
आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत जारी हैं। हालांकि इसकी जांच भी की है अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो। वहीं, इस्कॉन कोलकाता चैप्टर के उपाध्यक्ष राधारमण ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किये हैं। बावजूद इसके यहां के अल्पसंख्यकों को दीर्घकालीन सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
जिससे धार्मिक स्थलों पर होने वाले हमलों को रोका जा सके।
जिससे धार्मिक स्थलों पर होने वाले हमलों को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें
पाक PM ने भारत के विदेश नीति की तारीफ की, इमरान की कुर्सी पर खतरा!
COVID-19: भारत को WHO ने किया सतर्क, एशिया-यूरोप में बढ़ रहे मामले