बौखलाया समंदर, मचाई तबाही, कर्नाटक में 4 की मौत, महाराष्ट्र में अलर्ट,गुजरात से टकराएगा ताऊते

बौखलाया समंदर, मचाई तबाही, कर्नाटक में 4 की मौत, महाराष्ट्र में अलर्ट,गुजरात से टकराएगा ताऊते

file photo

नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को चक्रवाती तूफान गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा। गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में साइक्लोन को लेकर कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है.चक्रवाती तूफान के कारण गोवा में मैसम काफी खराब हैं सड़क मार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हुए हैं. सभी एयरलाइन कंपनियों ने गोवा से और गोवा के लिए अपने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. गोवा एयरपोर्ट ने यह जानकारी दी,भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा।

राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को जिला प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्त को प्रभावित जिलों में दौरा करने एवं बचाव तथा राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि येदियुरप्पा ने तटीय जिलों के प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्तों से रविवार को बात की और स्थिति का जायजा लिया.मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक पोत के रखरखाव में मदद दे रही नौका पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए. मेंगलुरु बंदरगाह से 17 किलोमीटर दूर स्थित एकल बिंदु नौकाबंध केंद्र पर रखरखाव का काम करने के लिए शुक्रवार को बंदरगाह से निकली नौका में नौ लोग सवार थे। कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है. राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं।

Exit mobile version