बतौर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें आने वाली श्रीलंकाई दौरे में सूर्यकुमार यादव टी 20 के कप्तान होने की घोषणा की गई है। बीते दिनों सूर्यकुमार यादव के कप्तान की बातें चल रही थी, जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्वीकृति देते हुए सूर्य के नाम पर कप्तान ठप्पा लगा दिया है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तान होने के अनुभव पर कई प्रश्न पूछे गए जिन पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्पष्टता से कहा, हमें खिलाड़ियों के बीच से ही सूर्यकुमार के नाम का फीडबैक मिल रहा था। सूर्यकुमार यादव के पास वो सभी स्किल्स और क्वालिटी है जो कप्तान के लिए जरूरी होती हैं। हमें ड्रेसिंग रूम से ही बताया गया कि सूर्यकुमार कप्तान के रूप में मौका डिजर्व करते हैं। जबकि हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस के चलते टीम की कमान नहीं संभाल पाएंगे, क्योंकि सिलेक्टर्स ऐसे कप्तान चाहते हैं जिनकी निरंतरता मौजूदगी हो।
किसी के साथ गौतम गंभीर को विराट कोहली के साथ अनबन की चर्चा और रिश्तो में खटास के ऊपर भी कई सवाल किए गए। इन प्रश्नों पर गौतम गंभीर ने साफ तौर से कह दिया है कि मीडिया तंत्र हेडलाइंस बनाने के लिए ऐसी खबरें फैलता है जबकि उनके और विराट कोहली के संबंध बड़े अच्छे हैं साथ ही वह विराट की क्रिकेट और फिटनेस काफी प्रभावित है। गौतम गंभीर ने कहा कि वह दोनों देश के लिए एक साथ खेल कर 140 करोड़ भारतीयों को गर्व महसूस करना चाहते है।
गौतम गंभीर ने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगली टीम की ओर रुख करते हुए बताया कि फिलहाल तो रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की ओर नजरेगड़ाये हुए हैं, साथ ही 2027 तक दोनों की फिटनेस में निरंतरता रही तो दोनों भी वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा होंगे। गौतम गंभीर ने टीम के साथ उनके भविष्य में संबंधों के बारे में कहा कि वह खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करेंगे उन्हें हमेशा बैक करते रहेंगे और ड्रेसिंग रूम का माहौल खुश और सुरक्षित रखेंगे। गौतम गंभीर का मानना है कि वह एक सफल ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने हैं जो कि अच्छा परफॉर्मेंस दिख रहा है ऐसे में वह टीम को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े-
भारत सरकार का निर्णय: संघ कार्यक्रमों में शामिल हो पाएंगे सरकारी कर्मचारी !