बंगाल हिंसा: CBI का एक्शन, जानिए कैसे पहुंच रही मामले की तह तक

इस मामले में अब तक दर्ज किये 9 केस, ली जा रही फॉरेंसिक टीम की मदद

बंगाल हिंसा: CBI का एक्शन, जानिए कैसे पहुंच रही मामले की तह तक

FILE PHOTO

कोलकता। वेस्ट बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसक घटनाओं की जांच कर रही सीबीआई एक्शन में आ गई है। सीबीआई ने इस मामले में अब तक 9 केस दर्ज किये हैं। बता दें कि इस मामले की पूरी जांच की निगरानी अतिरिक्त निदेशक रैंक के एक अधिकारी कर रहे हैं ,जिसके लिए चार टीम बनाई गई है जबकि प्रत्येक टीम में सात सदस्य हैं। जिसमें एक उप महानिरीक्षक और तीन पुलिस अधीक्षक को शामिल किया गया है।

सीबीआई ने चुनाव बाद हिंसा मामले की जांच का जिम्मा कोयला और पशु तस्करी अधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपी है। अखिलेश सिंह अब स्पेशल क्राइम ब्रांच की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्हें स्पेशल क्राइम ब्रांच का हेड बनाया गया है। वह हत्या और दुष्कर्म मामले की जांच करेंगे। चुनाव के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में सीबीआई के कुल 64 जांच अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अब टीम के सदस्यों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। टीम में कुल 84 जांच अधिकारियों में से आईओ, इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं। इसके अलावा 25 अधिकारी संयुक्त निदेशक, डीआईजी, एसपी रैंक के हैं।
प्रत्येक जोन टीम में 21 जांच अधिकारी या आईओ होंगे। राज्य पहले ही 4 संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी पहुंच चुके हैं। ज्यादातर डीआईजी और एसपी रैंक के हैं। बता दें कि सीबीआई की टीम कोलकाता पहुंचने के बाद मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के परिवार के मुलाकात की। उनके परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाया था। उस मामले में भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है।
बता दें कि इसी साल हुए राज्य विधानसभा चुनावों के बाद कथित हिंसा की घटनाओं की स्वतंत्र जांच के अनुरोध वाली जनहित याचिकाओं पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए पांच न्यायाधीशों की पीठ ने अन्य सभी मामलों की जांच के लिए एक ‘एसआईटी’ के गठन का भी आदेश दिया था। उस मामले भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की शुरुआती जांच के बाद बंगाल हिंसा को लेकर सीबीआई द्वारा बनाई गई स्पेशल क्राइम यूनिट को आशंका है कि 2 दर्जन से ज्यादा वारदातें हुई हैं, जिनमें  फॉरेंसिक टीम की मदद ली जायेगी।

Exit mobile version