अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है। इसके साथ ही उन पर यौन शोषण और मानहानि के मामले में जुर्माना लगाया है। यौन शोषण का आरोप 1990 के दशक में एक मैगजीन की लेखिका ई. जीन कैरल ने लगाया था।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 1990 के दशक में पत्रिका का लेखिका ई. जीन कैरल का यौन शोषण किया और फिर उन्हें झूठा करार देकर उनकी मानहानि की और उन्हें बदनाम किया। मंगलवार को अदालत की नौ सदस्यीय ज्यूरी ने इस मामले में ट्रंप को दोषी करार दिया। है जिसकी सुनवाई 25 अप्रैल को शुरू हुई थी।
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों से पहले आया ये फैसला डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह चुनाव लड़ने की तैयारी और उसका प्रचार कर रहे थे। हालांकि ट्रंप के पक्ष ने मामले में फिर से अपील करने की बात कही है।
ट्रंप ने कैरल के आरोपों को एक मनगढ़ंत कहानी करार देते हुए कई बार लेखिका को बदनाम करने की कोशिश की थी। 79 वर्षीय कैरल ने सिविल ट्रॉयल के दौरान गवाही दी थी कि 1995 या 1996 के दौरान ट्रंप ने मैनहट्टन स्थित बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बलात्कार किया था, हालांकि ज्यूरी ने ट्रंप को इस मामले में दोषी नहीं पाया है।
बता दें कि कैरल ने इस घटना का जिक्र साल 2019 में पहली बार तब किया था जब उन्होंने एक किताब लिखी थी। इसको लेकर ट्रंप ने 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रथ पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें झूठा और किताब बेचने के लिए एक धोखा करार दिया था। इसके बाद कैरल ने उन पर यह केस दर्ज कराया था।
ये भी देखें
भारत की कट्टर विरोधी US सांसद पर क्यों गिरी गाज? जाने पूरा मामला
Imran Khan Arrest: गृह युद्ध की आहट, पाकिस्तान में गहराया संकट