बारमूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पीएम मोदी के दौरे से पहले तीन आतंकी ढेर​!

जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो महीनों से सेना और नागरिकों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं।

बारमूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, पीएम मोदी के दौरे से पहले तीन आतंकी ढेर​!

Baramulla-militant-killed-pm-narendra-modi-bjp-nda-jammu-kashmir-elections

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है​|​ पुलिस ने शनिवार को पुष्टि की कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। फिलहाल ऑपरेशन जारी है​|​ खुफिया जानकारी के मुताबिक वहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है​|​​ सूचना मिलने के बाद 13-14 सितंबर की रात टप्पर क्रेरी इलाके में ऑपरेशन चलाया गया​|​

बारामूला में रात के वक्त सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई|अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं|आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चल रहा है|

यूटी के किश्तवाड़ में शुक्रवार को एक जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, नैदघम गांव के ऊपर पिंगनाल दुग्गदा वन क्षेत्र में तलाशी दल और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। सेना के चार जवान घायल हो गये| दो घायल जवानों जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और अरविंद सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई|

पर्वतीय युद्ध के लिए तैनात किए गए प्रशिक्षित सैनिक: जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो महीनों से सेना और नागरिकों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं। आतंकी घात लगाकर अचानक हमला कर देते हैं| इसके बाद ये पहाड़ी इलाकों में जंगलों का फायदा उठाकर फैल गए। इसके पीछे विदेशी आतंकियों का एक ग्रुप है|

40 से 50 आतंकी हैं|सेना ने जिले के घने जंगलों में 4,000 से अधिक प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया है|इसमें पर्वतीय युद्ध के लिए विशेष पैरा कमांडो और प्रशिक्षित सैनिक हैं।

कश्मीर में आज मोदी की पहली बैठक: केंद्र शासित प्रदेश (UT) में आतंकवाद की ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं| यहां विधानसभा चुनाव होने हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार प्रचारक हैं और डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम से जनसभा को संबोधित करेंगे| चुनाव की घोषणा के बाद कश्मीर में पीएम मोदी की यह पहली बैठक है|इसके बाद वह 19 सितंबर को श्रीनगर जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

ठाकरे की शिवसेना में पैसे से बिकते हैं पद! उद्धव के करीबियों पर लगे आरोप!

Exit mobile version