Bihar: दो लाख देकर बने आईपीएस, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले पहुंचे हवालात!

मिथिलेश ने बताया कि मनोज सिंह ने उससे आईपीएस की नौकरी दिलाने के बदले दो लाख रुपये की मांग की थी|

Bihar: दो लाख देकर बने आईपीएस, ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले पहुंचे हवालात!

bihar-18-year-youth-become-ips-officer-in-exchange-of-two-lakh-now-arrested-statement-video-viral

अक्सर कहा जाता है कि देश में सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस अधिकारी बिहार राज्य से आते हैं|बिहार के युवा लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बिना परीक्षा दिए ही आईपीएस बनना चाहते हैं। इस मामले में बिहार के एक 18 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है| युवक पर आरोप है कि उसने आईपीएस अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा किया। लेकिन जब पुलिस ने उससे सारी बात समझी तो वो भी हैरान रह गए|

इस युवक ने आईपीएस बनने के लिए दो लाख रुपये तक चुकाए थे|इसके बाद उन्हें एक वर्दी और एक पिस्तौल मिली। युवक ने अपनी वर्दी पहनी, कमर पर पिस्तौल लगाई और अपनी मां का आशीर्वाद लिया और घर से बाहर आ गया| ये सपना देखते हुए कि वो जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया|

क्या है मामला?: ठगी का शिकार 18 वर्षीय युवक मिथिलेश कुमार बताया जाता है| मनोज सिंह नाम के शख्स ने उन्हें आईपीएस बनने का सपना दिखाया और दो लाख रुपये मांगे|2 लाख रुपये देने के बाद मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी और एक पिस्टल दी गई| मिथिलेश खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर अपनी मां का आशीर्वाद लेकर बाइक से घर से निकला। यह बाइक भी दो लाख रुपये की है|

रास्ते में मिथिलेश सिकंदरा चौक नामक इलाके में किसी काम से रुका| उसके दुबले-पतले शरीर पर पुलिस की वर्दी, कमर पर पिस्तौल देखकर कई लोग उसके आसपास जमा हो गए। कुछ लोग उत्सुक थे, जबकि अन्य शंकित थे। इसके चलते कुछ लोगों ने इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी|पुलिस अधीक्षक मिंटू कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे| इसके बाद मिथिलेश कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया|

जांच में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस ने जब मिथिलेश से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाली जानकारी दी| आईपीएस अधिकारी की नौकरी पाने के लिए उन्होंने अपने चाचा से दो लाख का कर्ज लिया और पैसे मनोज सिंह को दे दिये| वर्दी सिलने के लिए मनोज सिंह ने मिथिलेश के शरीर का माप लिया और अगले ही दिन उसे वर्दी, बैच और पिस्टल सौंप दी|

वर्दी मिलने के बाद मिथिलेश को लगा कि वह वाकई आईपीएस बन गये हैं|वह वर्दी पहनकर अपनी मां का आशीर्वाद लेकर मनोज सिंह से मिलने जा रहा था| वह बाकी पैसे चुकाकर और जानकारी हासिल करना चाहता था। लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया| पूछताछ में मिथिलेश ने बताया कि मनोज सिंह ने उससे आईपीएस की नौकरी दिलाने के बदले दो लाख रुपये की मांग की थी| मैंने उसे भुगतान किया| साथ ही बाकी पैसे देने के लिए पैदल जा रहा था| उन्होंने ही मुझे वर्दी में मिलने के लिए आमंत्रित किया था।’

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: इस बीच ये खबर देशभर में वायरल हो गई है| मिथिलेश का जवाब और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं| कई लोगों ने टिप्पणी की है कि ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है|

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: अमित शाह ने भरी हुंकार, विपक्ष को दी चेतावनी!

Exit mobile version