वाशिंगटन। अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स ने भारत के 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को जमकर तारीफ की है। इससे पहले भी बिल गेट्स कोरोना की जंग को लेकर भारत के प्रयास की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मैनुफैक्चरिंग में भारतीय क्षमता की साक्षी है। गेट्स ने अपने ट्वीट को पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को टैग किया है।
100 करोड़ टीके लगाए जाने की उपलब्धि हासिल होने के एक दिन बाद बिल गेट्स ने ट्वीट किया, ”भारत ने कोरोना टीके के एक अरब डोज लगा दिए हैं। यह नवाचार, बड़े पैमाने पर विनिर्माण और कोविन के साथ काम करने वाले लाखों स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता की गवाही देता है। ” इस ट्वीट में गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी टैग किया है। इससे पहले 28 अगस्त को भी उन्होंने बधाई दी थी जब भारत ने एक दिन में (27 अगस्त) 1 करोड़ से अधिक टीके लगाए थे।
यह पहली बार था जब एक दिन में इतने लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी। इसके बाद भारत ने कई बार यह मुकाम हासिल किया और एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। बता भारत की इस उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पीएम मोदी, भारतीय वैज्ञानिकों और अन्य की सराहना की है।