राजस्थान के भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार की देर रात घर के बाहर हमलावरों ने फायरिंग की। हमले से भयभीत रंजीता कोली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावरों ने पत्थर और टाइप किया हुआ एक धमकी भरा पत्र भी फेंके। बता दें इससे पहले भी रंजीता कोली की गाड़ी पर हलैना थाने के इलाके में पथराव किया गया था। हालांकि, अभी भी दोनों मामलों में अज्ञात हमलावरों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे में सांसद कोली के निवास पर अचानक किसी ने पत्थर फेंके और फायरिंग कर दी। इस घटना से परिजन डर गए। हमलावरों के भाग निकलने पर सांसद व परिजन निकल कर बाहर आए तो परिसर में फायरिंग का एक चला हुआ राउण्ड पड़ा मिला। घर के गेट पर लगी उनकी तस्वीर पर पत्थर फेंकने से कांच टूट गया और यहां पर एक धमकी भरा पत्र भी मिला। जो टाइप किया हुआ है। इसमें बीच-बीच कुछ शब्द पैन से काटे गए हैं। उक्त घटना से सांसद कोली भयभीत हो गई।
जिस पर परिजनों ने उसे बयाना अस्पताल में भर्ती कराया है। सांसद हमले से बेहद डरी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनसे जानकारी ली, वह ज्यादा कुछ नहीं बता पाई। सांसद के निवास पर मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि यह खाली ट्रेलर है, अगली बार तेरे अंदर इतनी गोली होगी देख तेरे को कौन बचाता है। अब मरने को तैयार तू, जिनती हवा में उडऩे इतना उड़ गई। अब देखते हैं तेरे को कौन बचाता है। लगा ले जितनी ताकत लगानी है अभी किसी का भी बाप तेरे को बचाने है ना तो देख लियौ… ।
यह भी पढ़ें
शरीफ चाचा को पद्मश्री,पीएम से मुलाकात के बाद कहा,कभी सोचा न था