BJP ने भवानीपुर में ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को बनाया उम्मीदवार

BJP ने भवानीपुर में ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को बनाया उम्मीदवार

file photo

कोलकाता। बीजेपी ने भवानीपुर को भी नंदीग्राम की तरह दिलचस्प बना दिया है। उपचुनाव में ममता बनर्जी को इस को हरहाल में जीतना है ,लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने महिला कार्ड खेला है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवानीपुर उपचुनाव दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं। बीजेपी ने ममता बनर्जी के सामने प्रियंका टिबरीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह उपचुनाव ममता बनर्जी की साख और सीएम पद पर बने रहने के लिए बेहद अहम है। मई में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में उन्हें नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह सीएम बनी थीं। ऐसे में उनके लिए सीएम बनने के 6 महीने के भीतर विधायक बनना जरूरी है। इसलिए भवानीपुर का चुनाव ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है। इसमें टिबरीवाल के अलावा जंगीपुर से सुजीत दास और समरेसगंज से मिलन घोष की उम्मीदवारी की घोषणा भी की गई है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा उप-चुनाव के लिए निम्न नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
pic.twitter.com/DLamBJ1pHf
— BJP (@BJP4India) September 10, 2021

जानें कौन हैं टिबरीवाल  
 भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रहीं प्रियंका टिबरीवाल ने अगस्त 2014 में बीजेपी का दामन थामा था। उनके बारे में कहा जाता है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित हैं और उन्हें राजनीति में अपना आदर्श मानती हैं। नेता से राजनेता बने भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की सलाह के बाद ही प्रियंका भाजपा में शामिल हुई थीं। 2015 में प्रियंका टिबरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 58 (एंटली) से कोलकाता नगर परिषद का चुनाव लड़ा था, मगर तृणमूल कांग्रेस के स्वपन समदार से हार गईं थीं। मालूम हो कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी के खिलाफ किसी सीनियर नेता को अपना उम्मीदवार बनाएगी ,लेकिन बीजेपी ने चौंकाते हुए महिला कार्ड खेल कर बाजी ही पलट दी।
Exit mobile version