लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा जेल से आया बाहर, पहले ही मिल चुकी थी जमानत    

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा जेल से आया बाहर, पहले ही मिल चुकी थी जमानत     
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा जेल से बाहर आ गया। 3 अक्टूबर को हुए लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उन्हें 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आशीष मिश्रा पर किसान आंदोलन के दौरान किसानों को कुचलने का आरोप है। इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि राज्य सरकार ने भारी भरकम मुआवजा और परिवार एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्रा को जेल से रिहा कर दिया गया। आशीष मिश्रा के वकीलों ने सोमवार को उनके जमानत आदेशों के संबंध में तीन-तीन लाख रुपये के दो जमानती बांड जमा किए। बता दें कि आशीष मिश्रा को पिछले साल 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।

इधर, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आशीष मिश्रा की जमानत पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। मालूम हो कि आशीष मिश्रा को गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी, लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई के कारण आशीष मिश्रा जेल से बाहर नहीं आ पाया था।
ये भी पढ़ें 

 

गुरुग्राम: हिजाब पहनी विदेशी महिला ने चाकू से टैक्सी ड्राइवर पर किया हमला  

Panjab Assemble Election-2022 : अश्विनी कुमार का कांग्रेस को बॉय-बॉय

Exit mobile version