झारखंड: नमाज कमरा के विरोध में BJP MLA’S ने शुरू किया भजन-कीर्तन

विधायकों ने ढोल मंजीरा के साथ विधानसभा का माहौल बनाया भक्तिमय

झारखंड: नमाज कमरा के विरोध में BJP MLA’S ने शुरू किया भजन-कीर्तन

रांची। झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए आवंटित किये गए कमरे के विरोध में बीजेपी ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि अगर अलॉटमेंट का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो विधानसभा का घेराव करेगी। अब इस फैसले के विरोध में बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। कई विधायक ढोल-मंजीरा के साथ हरे रामा-हरे कृष्णा, हर-हर महादेव नारों के साथ वहां का माहौल भक्तिमय बना दिया।

देवघर के भाजपा विधायक नारायण दास बकायदा पुजारी की वेशभूषा में पहुंचे। भाजपा विधायकों ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि नमाज के लिए कमरे का आवंटन रद नहीं कर दिया जाता है। उन्‍ळोंने कहा कि या तो यह आवंटन रद्द होना चाहिए या फिर हर धर्म के लिए कमरे आवंटित करने चाहिए। इस मुद्दे को को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक शुरू होते ही भाजपा विधायक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए वेल में चले गए। विधानसभा स्‍पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने कई बार विधायकों से वापस अपनी जगह पर जाने की अपील की लेकिन विधायकों का हंगामा जारी रहा तो उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
भाजपा के इस हंगामे की सीएम हेमंत सोरेन और सरकार के मंत्रियों ने आलोचना की है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍न गुप्‍ता ने भाजपा पर धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी भाजपा की आलोचना की। कहा कि भाजपा जनता को महंगाई और रोजगार जैसे जनहित के मुद्दों से भटकाना चाहती है। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए एक अलग कमरा आवंटित करने की बात को लेकर पिछले दो दिन से सियासत गरमाई हुई है।

Exit mobile version