लखनऊ। UP Assembly Elections 2022 होने हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चुनावों में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाएगी। सितंबर से पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर महीने उनका कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स बनकर तैयार हो गए हैं। पीएम मोदी इनका उद्घाटन करेंगे। साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा न सिर्फ लगातार दौरे कर रहे हैं बल्कि पीएम मोदी भी वाराणसी में एक बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं, पिछले महीने बीजेपी ने 403 विधानसभा क्षेत्रों बूथ मजबूत करने का अभियान चलाया था। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा था कि यह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी की जा रही है। बीजेपी हमेशा बूथ के दम पर ही विजय हासिल करती है।
अगस्त महीने की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए ने कहा था कि कोरोना काल की वजह से लंबे समय से मैं लखनऊ नहीं आया, लेकिन आज मुझे अपार खुशी हो रही है। मैं तिलक महाराज जी को नमन करता हूं। 2013 से 2019 तक भाजपा संगठन के लिए मैंने उत्तर प्रदेश का बहुत भ्रमण किया है। पहले का उत्तर प्रदेश मुझे बहुत अच्छे से याद है। 2017 में भाजपा ने वादा किया था कि हम कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे। आज 2021 में योगी सरकार ने वो कर दिखाया है। इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जनहित के काम में यूपी सबसे आगे रहा है। टीकाकरण में यूपी सबसे आगे है। आज यूपी हर क्षेत्र में सबसे आगे है। हर घर में शौचालय बन गया है। प्लान के तहत प्रधानमंत्री मोदी का सितम्बर से हर महीने तीन कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री प्रदेश में विकास की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के बाद यात्राएं शुरू करने पर सहमति बनी. इसके तहत छह क्षेत्रों से अलग-अलग यात्राएं शुरू होंगी। इनके जरिये हर क्षेत्र में होने वाली एक सभा को प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।