26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियाबॉलीवुड अब साउथ फिल्मों से सीख रहा है नई कहानियां कहने का...

बॉलीवुड अब साउथ फिल्मों से सीख रहा है नई कहानियां कहने का तरीका : शिशिर शर्मा!

बॉलीवुड भी अब यह समझ रहा है कि दक्षिण की फिल्में क्यों सफल हो रही हैं और उसी तरह की दमदार और नई कहानियां लाने की कोशिश कर रहा है।''

Google News Follow

Related

अभिनेता शिशिर शर्मा जल्द ही फिल्म ‘रसा’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बीच नई कहानियां कहने के तरीकों को लेकर अपनी राय साझा की।

आईएएनएस से बात करते हुए शिशिर शर्मा ने कहा, ”दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, जैसे तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्में, कहानी कहने में बहुत प्रभावी और अलग हैं। उनकी कहानियां दिलचस्प और सच्ची जिंदगी से जुड़ी होती हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं। बॉलीवुड भी अब यह समझ रहा है कि दक्षिण की फिल्में क्यों सफल हो रही हैं और उसी तरह की दमदार और नई कहानियां लाने की कोशिश कर रहा है।”

उन्होंने साफ किया कि फिल्म बनाने की कला हर जगह समान होती है और यह जरूरी नहीं कि कोई इंडस्ट्री दूसरी से सीखे। बल्कि, हर फिल्ममेकर अपनी कहानी को दिल से दिखाता है, और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।

शिशिर शर्मा ने डायरेक्टर ऋतुजा का उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे आप देश के किसी भी हिस्से से हों, असली चीज साफ सोच और स्पष्ट विजन होता है। ऋतुजा को पता था कि उन्हें अपनी फिल्म में क्या चाहिए, इसी वजह से फिल्म बनाना आसान और सफल रहा।

उन्होंने आगे कहा, ”मुझे ‘रसा’ की कहानी पढ़ते ही एक अलग जुड़ाव महसूस हुआ और मैंने बिना देर किए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला किया। स्क्रिप्ट इतनी मजबूत थी कि मैंने शूटिंग की तारीखों या समय में बदलाव करने पर भी तैयार रहना स्वीकार किया।”

फिल्म में शिशिर शर्मा अनंत नायर नाम के मशहूर शेफ की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ”फिल्म में मेरा किरदार बहुत खास और मजबूत है। ‘रसा’ कोई साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं है, बल्कि एक थ्रिलर है जिसमें फैंटेसी के तत्व भी शामिल हैं। खास बात यह है कि फिल्म में भावनाएं खाने के माध्यम से दर्शायी जाती हैं।”

अंगीथ जयराज और प्रीतिश जयराज की निर्देशित फिल्म ‘रसा’ में शिशिर शर्मा के अलावा, ऋषि बिस्सा, विशिष्ट चावला और राजीव कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें-

आगरा: पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार को मिली मंज़ूरी, मंत्री ने जताया आभार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,690फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें