संसद का बजट सत्र: ​बजेगा​ ​​​हिंडनबर्ग ​के​ खुलासे का मुद्दा!​

सरकार ने आश्वासन दिया कि सरकार संसद में नियमानुसार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है​|​​ वहीं सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा की है​|​ ​

संसद का बजट सत्र: ​बजेगा​ ​​​हिंडनबर्ग ​के​ खुलासे का मुद्दा!​

Budget Session of Parliament: The issue of Hindenburg's disclosure will play in the budget session!

संसद का बजट सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है, ऐसे में अडानी ग्रुप घोटाले का मुद्दा केंद्र में आता दिख रहा है। विपक्ष ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक में अडानी समूह के साथ जातिवार जनगणना और महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की|​ ​ लिहाजा, सरकार ने आश्वासन दिया कि सरकार संसद में नियमानुसार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है|​​ वहीं सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा की है|​ ​

सरकार ने बजट सत्र से पहले विभिन्न मुद्दों पर आम राय बनाने के लिए सोमवार को सदन के राजनीतिक दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसद का बजट सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू होगा|​​ इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी|​​ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल, बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “सरकार नियमानुसार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमें विपक्ष के सहयोग की जरूरत है।”

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित प्रह्लाद जोशी मौजूद थे|​​ साथ ही राकांपा के शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह, टी.आर.बालू, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और अन्नाद्रमुक के थंबीदुरई भी मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, डीएमके, लेफ्ट पार्टी आदि ने अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दे को उठाया और संसद सत्र के दौरान इस पर चर्चा की मांग की​|

 
यह भी पढ़ें-

​म्हाडा के ऑफिस में तीन घंटे रुके, आखिर सबूत लेकर ​निकले​​ अनिल परब​ !

Exit mobile version