सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बुर्का विवाद, पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, कही ये बात    

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा इस केस पर जल्द सुनवाई की जाए

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बुर्का विवाद, पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, कही ये बात    

बुर्का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस पर जल्द सुनवाई की जाए, क्योंकि यह विवाद पुरे देश में फ़ैल रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस केस को अपने पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर कराएं। इस केस को चीफ जस्टिस के सामने मेंशन किया गया है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई में इस मामले में चल रही सुनवाई का समर्थन किया है और  इस संबंध में दायर की गई किसी भी याचिका को ट्रांसफर कराने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब मामला हाई कोर्ट में चल रहा है तो फिर दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से भी इंकार किया है और कोई तारीख भी तय नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक की मुस्लिम लड़कियां भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कहा जा रहा है कि अगर मुस्लिम लड़कियां स्कूल कॉलेज में बुरका पहनकर जाती हैं तो किसी का कोई अधिकार हनन होने की बात नहीं है। हालांकि अभी  मामला कोर्ट में है देखना होगा इस पर क्या फैसला आता है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहले हाई कोर्ट में सुनवाई होने दें। कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले को तीन सदस्यीय पीठ के पास भेजा है। इस मामले में आज यानी गुरुवार को सुनवाई होनी है। कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को लिस्टिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा किअगर हाई कोर्ट इस संबंध में कोई आदेश नहीं देता है तो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट को स्वयं ट्रांसफर कराना चाहिए।

ये भी पढ़ें 

खुलासा: कैम्पस फ्रंट ऑफ़ इंडिया से जुडी हैं छात्राएं, ही गई है काउंसलिंग      

बुर्का विवाद: इस्लाम कट्टरपंथ की बदजुबानी, रुबिका लियाकत को दी गाली

Exit mobile version