सीबीएसई ने अंग्रेजी के विवादित प्रश्न किये निरस्त, मिलेंगे पूरे अंक 

सीबीएसई ने अंग्रेजी के विवादित प्रश्न किये निरस्त, मिलेंगे पूरे अंक 
 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा दसवीं के अंग्रेजी विषय के विवादित प्रश्नों को निरस्त कर दिया है। और इसके एवज में छात्रों को पूरा अंक देने का फैसला किया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों की प्रतिक्रिया और विशेषज्ञों की सिफारिश को देखते हुए विवादित प्रश्नों को निरस्त किया जाता है, साथ ही इसके एवज में छात्रों को पूरा अंक दिया जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज ने अपने आदेश में कहा है कि 11 दिसंबर  को सीबीएसई कक्षा दस के अंग्रेजी विषय और साहित्य पेपर के एक सेट में गद्यांश बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार नहीं थे। जिसे देखते हुए विशेषज्ञ समिति को इस विषय को भेजा गया था।  आदेश में आगे कहा गया है कि विशेषज्ञों की समिति द्वारा जारी सिफारिश के अनुसार इन प्रश्नों  को छोड़ने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इसके एवज में छात्रों पूर्ण अंक भी दिया जाएगा।
 गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा दस के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में गद्यांश में कुछ लाइनों पर आपत्ति जताई गई थी। सीबीएसई ने आपत्तियों के मद्देनजर यह निर्णय लिया और इस पेशों को रद्द कर। गद्यांश में लिखा गया था कि आजकल की औरतें अपने पतियों से बात नहीं मानती हैं। वह दूसरी ही दुनिया में रहती हैं।
ये भी पढ़ें
 

कांग्रेस के बाद अब AIMIM नेता ने रिजवी पर रखा 11 लाख का इनाम 

पीएम मोदी ने देश से लिया स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर का संकल्प 

जब पीएम मोदी कुर्सी हटाकर मजदूरों के बीच जा बैठे

Exit mobile version