मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का करेंगे उद्घाटन!

देश भर से 1000 स्टार्ट-अप लेंगे सहभाग

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का करेंगे उद्घाटन!

Chief Minister Devendra Fadnavis will inaugurate National Startup Day on January 16!

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग के तहत राज्य नवाचार सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सहित देशभर से प्रौद्योगिकी, कृषि, सेवा क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल्स और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के 1000 से अधिक स्टार्ट-अप भाग लेंगे। मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में 16 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा।

हर्ष मारीवाला, अध्यक्ष, मैरिको लिमिटेड; रॉनी स्क्रूवाला, सह-संस्थापक, अपग्रेड एंड स्वदेस फाउंडेशन; फाल्गुनी नायर, संस्थापक और सीईओ, वेंचर कैपिटल एंड स्टार्टअप्स, गूगल; अपूर्वा चामरिया, ग्लोबल हेड, वेंचर कैपिटल एंड स्टार्टअप्स, गूगल; अजय कौल, हेड, लोकल गवर्नमेंट एंड एजुकेशन, एडब्ल्यूएस; विक्रम गुप्ता, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ईवीकैप वेंचर्स; रानू वोहरा, सह-संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष, एवेंडस; जिनेंद्र भंडारी, भागीदार अध्यक्ष, इनक्यूबेशन एमजीबी इनोवेशन फाउंडेशन; अपूर्व रंजन शर्मा, सह-संस्थापक, वेंचर कैटलिस्ट एंड नाइन यूनिकॉर्न; पुनीत गोयल, सह-संस्थापक, ब्लू स्मार्ट; लीना दांडेकर, संस्थापक और निदेशक, रेंटाह फाउंडेशन; गौतम, संस्थापक और प्रबंध भागीदार, ईवीकैप वेंचर्स; प्रिया वोहरा, सह-संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष, एवेंडस; जिनेंद्र भंडारी, भागीदार अध्यक्ष, इनक्यूबेशन एमजीबी इनोवेशन फाउंडेशन; अपूर्व रंजन शर्मा, सह-संस्थापक, वेंचर कैटलिस्ट एंड नाइन यूनिकॉर्न; पुनीत गोयल, सह-संस्थापक, ब्लू स्मार्ट; लीना दांडेकर, रेन ट्री फाउंडेशन की संचालिका समेत अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे!

दिन में विभिन्न पैनल चर्चाएं होंगीः कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा

मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि दिनभर चलनेवाली पैनल चर्चा के दौरान निवेशकों की जरूरतों और युवा उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में घोषित किया। इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कौशल विकास विभाग के सचिव श्री गणेश पाटिल और कौशल विकास विभाग के आयुक्त श्री प्रदीप कुमार डांगे ने सभी से एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

(यह न्यूज सिंडिकेट फीड के जरिए पोस्ट की गई है)

यह भी पढ़ें:

मकर संक्राति पर अमित शाह ने की पतंगबाजी, देशवासियों को दी शुभकामनाएं!

दिल्ली बम केस: ईमेल भेजने वाले छात्र के माता-पिता का अफजल गुरु कनेक्शन !

महाकुंभ 2025: जूना अखाड़े में आयुष नाम बताकर घुसा मुस्लिम युवक अयूब, पुलिस ने पकड़ा!

Exit mobile version