कोरोना विस्फोट: ​श्मशान में​ लंबी कतार,चीन में ​महामारी​ की गंभीरता को दर्शाता वीडियो​ !​

दुनिया के इस सबसे अधिक आबादी वाले देश में कई मौतें होने की आशंका जताई जा रही है, चूंकि सरकारी आंकड़े अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि जानकारी छिपाई जा रही है|

कोरोना विस्फोट: ​श्मशान में​ लंबी कतार,चीन में ​महामारी​ की गंभीरता को दर्शाता वीडियो​ !​

Corona explosion: Long queues at the crematorium, video showing the seriousness of the epidemic in China!

चीन में कोरोना संक्रमण ने विस्फोट कर दिया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव देखा जा रहा है| कई शहरों में अस्पताल के बेड पूरी तरह से भर चुके हैं और मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है| ऐसे में चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को दर्शाने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई लोग श्मशान घाट के बाहर अपने परिजनों के शवों को लेकर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं|

हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फिज़ल-डिंग ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है| डॉ. ने दावा किया कि इस वीडियो में नागरिक अपने प्रियजनों के शवों के साथ श्मशान घाट के बाहर कई घंटों तक अपने नंबर आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं|

डॉ.डिंग ने कहा कि “कब्रिस्तान के बाहर लंबी कतारें। मृत व्यक्ति के शरीर के साथ अपने प्रियजनों के दाह संस्कार के लिए घंटों कतार में खड़े होने का काफी हृदयविदारक दृश्य है।
चीन में 1 दिसंबर से कोरोना वायरस की नई लहर चल रही है और दुनिया के इस सबसे अधिक आबादी वाले देश में कई मौतें होने की आशंका जताई जा रही है, चूंकि सरकारी आंकड़े अलग-अलग आंकड़े बता रहे हैं, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि जानकारी छिपाई जा रही है|
यह भी पढ़ें-

चीन में रोजाना दस लाख मरीज पॉजिटिव, कुछ दिनों में संख्या दोगुनी होने की आशंका​ !​

Exit mobile version