23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमदेश दुनिया'इंडियन आइडल 15' का 'होली स्पेशल' में स्पेशल जज होगी सिनेमा की...

‘इंडियन आइडल 15’ का ‘होली स्पेशल’ में स्पेशल जज होगी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी!

हेमा मालिनी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा किस्सा बताया, जो कि होली के एक गाने से जुड़ा हुआ है| 

Google News Follow

Related

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का अपकमिंग एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है, जिसमें सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज सुपरस्टार हेमा मालिनी स्पेशल जज के रूप में नजर आएंगी| इसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रही है|जहां जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह के अलावा अन्य कंटेस्टेंट अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं|
इसी दौरान हेमा मालिनी ने ईशा देओल के समय में अपनी पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो 43 साल पहले शूट किए गए होली के गाने से जुड़ा हुआ है| हेमा ने यह भी बताया कि वह सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ जब गाना शूट कर रही थीं तो वो 8 महीने प्रेग्नेंट थीं|

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज में हमें तुमसे प्यार कितना गाना सुनाती हैं, जिसे सुनकर दिग्गज एक्ट्रेस खुद को उन्हें निहारने से रोक नहीं पाती हैं| इसके बाद होली का एक गाना बजता है, भागी रे भागी बृज बाला, जिसे सुनकर होस्ट मियांग चैंग डांस करने लगते हैं| इस पर श्रेया कहती हैं, क्या गाना है| मैम ये गाना आपका और धरम जी का बहुत ही खूबसूरत गाना है|

इस पर हेमा मालिनी कहती हैं, यह गाना मुझे इसलिए भी याद है क्योंकि उस समय में ईशा के साथ प्रेग्नेंट थीं| मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी| उस समय में मैंने डांस किया और सब कुछ किया| कोई ऐसा नहीं कर पाया| इसे सुनकर श्रेया घोषाल चौंक जाती हैं और कहती हैं कि वह महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं|

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं| जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि भागी रे भागी बृज बाला फिल्म राजपूत का गाना है, जो 1982 में रिलीज हुई थी| इस एक्शन रोमांस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा राजेश खन्ना और विनोद खन्ना लीड रोल में थे|

शो के दौरान हेमा मालिनी ने मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म नसीब में शामिल होने को लेकर अपनी शुरुआती झिझक के बारे में बताया और कहा, “जब उन्होंने मुझे मल्टी-स्टार कास्ट फिल्म में रोल ऑफर किया तो मैं डर गई थी, लेकिन इसके बाद कोई दिक्कत नहीं हुई|

हमारा लक्ष्य एक साल के भीतर फिल्म को पूरा करना था, लेकिन सभी कलाकार व्यस्त थे- अमित जी, ऋषि कपूर, रीना रॉय, अमजद अली खान जी, शत्रुघ्न सिन्हा, यहां तक कि सहायक कलाकार भी व्यस्त थे| उन दृश्यों को शूट करना बहुत मुश्किल था जहा| सभी एक साथ थे क्योंकि हम सभी की एक ही समय में कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी| हमें यात्रा करनी थी, लेकिन निर्माता और टीम की बदौलत हम बहुत अच्छे से कामयाब रहे और मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साल में पूरी हो गई|”
 
यह भी पढ़ें-

Gujarat​: मेडिकल छात्रों की रैगिंग ​ने​ ली छात्र की जान, ​दोषी छात्र निलंबित!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें