इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प,फायरिंग
मौके पहुंची पुलिस तोड़फोड़ कर रहे छात्रों को काबू करने में लगी
Ghanshyam Rai
Updated: Mon 19th December 2022, 06:27 PM
प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के जमकर बवाल काटा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कई की जानकारी छात्र घायल गए। घटना के मिलते ही मौके पहुंची पुलिस तोड़फोड़ कर रहे छात्रों को काबू करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि छात्र यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव कराने की मांग कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में सोमवार को यूनिवर्सिटी के छात्र छात्रसंघ का चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान,छात्रों और सुरक्षाकर्मियों (गार्ड) के बीच विवाद हो गया। और यह मामला इतना बढ़ा कि छात्रों और गार्डों के बीच ईट पत्थर चलाये जाने लगे। जिसके बाद इस पत्थरबाजी में कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए। वहीं छात्रों का आरोप है कि गार्डों ने उनके ऊपर गोलियां चलाई।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पुलिस छात्रों को तितर बितर करने की कोशिश की। छात्रों ने बवाल के बीच ईट पत्थर चलाये ही साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ उसमें आग लगा दी। बताया जा रहा है कि इस बवाल में पूर्व छात्र भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कहा गया है कि यूनिवर्सिटी में छुट्टी होने के बावजूद छात्र छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग कर रहे थे, साथ ही आंदोलन में शामिल छात्र, छात्रसंघ भवन का जबरन ताला खोलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों रोकने पर बवाल बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि विवाद की असली वजह यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक कैंपस में कार से जा रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की ,जिस पर पाठक ने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों में पाठक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद छात्रों ने एकत्रित होकर सुरक्षा कर्मियों की पिटाई की,जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की।