आजमगढ़ का भी बदलेगा नाम?, CM योगी ने कहा-आर्यनगढ़ से जाना जाएगा  

सीएम योगी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कहा कि नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यनगढ़ बनाकर छोड़ेगा  

आजमगढ़ का भी बदलेगा नाम?, CM योगी ने कहा-आर्यनगढ़ से जाना जाएगा  

यूपी हो या देश नाम बदले की लिस्ट लम्बी होती जा जा रही है। अब आजमगढ़ का भी नाम बदलेगा इसका संकेत सीएम योगी ने दे दिया है। उन्होंने कहा आने वाले समय में आजमगढ़ को आर्यनगढ़ के नाम से जाना जायेगा। सीएम योगी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में  शिरकत की और कहा कि यहां जो नया विश्वविद्यालय बन रहा है वह आजमगढ़ को आर्यनगढ़ में बदल देगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल हुए हैं। पिछले 07 वर्षों में आपने भारतवर्ष की इस बदलती हुई तस्वीर को देखा होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनपद आजमगढ़ में ₹108 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘राज्य विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, हमें जानना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार के लिए भरने वाले थे। आजमगढ़ हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था। उस समय जुबली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वह ABVP का कार्यकर्ता था और उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें 

हबीबगंज नहीं, अब रानी कमलापति स्टेशन कहिये, इसके पीछे की यह है कहानी   

बदायूं का भी बदलेगा नाम, CM आदित्यनाथ योगी ने दिया संकेत, यह होगा नाम!

गुजरात की इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा ‘हिन्दू धर्म’, BHU ने किया तैयार

Exit mobile version