27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियापहले भी सरकार थी, पर अब सरकार भी है विकास भी है:...

पहले भी सरकार थी, पर अब सरकार भी है विकास भी है: सीएम योगी

Google News Follow

Related

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा पहले भी सरकारें थी, लेकिन हर तीज त्योहारों पर राज्य में कर्फ्यू लगा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि अब भी सरकार है, लेकिन अब सरकार भी है और विकास भी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ, बुधवार को महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिया के लोकार्पण समारोह एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 12 फुट उची कांस्य प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सड़कें जर्जर थी, लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ता था। शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी। लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान ही नहीं था। 2017 में जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई तो सड़कें भी बनीं। गांव-गांव बिजली पहुंची। शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुए। सुरक्षा को लेकर तो संदेह ही खत्म हो गया। कोरोना जैसी महामारी भी टिक नहीं सकी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का रास्ता जो बंद था, उसे खोलने का कार्य भाजपा सरकार ने किया। आज बदला हुआ उत्तर प्रदेश सबके सामने है। हम कोरोना को पूरी तरह रोकने में सफल हुए हैं। पहले लोग प्रदेश के विकास की कल्पना भी नहीं करते थे। अब तो 44 योजनाओं के साथ उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री कुशीनगर आ रहे हैं। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेडिकल कालेज की सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में खुल चुके और खुल रहे मेडिकल कालेजों की सूची भी गिनाई। बताया कि अगले महीने प्रधानमंत्री एम्स का उद्घाटन करने गोरखपुर भी आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार के उस नारे को भी दोहराया कि जब सोच ईमानदार तो काम दमदार।
इस दौरान राज्य उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन आया है। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले प्रदेश में नक़ल का कारोबार होता था, लेकिन अब नकलविहीन परीक्षा हो रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें