34 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाकांवड़ यात्रा, बकरीद को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्‍त निर्देश

कांवड़ यात्रा, बकरीद को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्‍त निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए जो जगह चिह्नित हैं, वहीं कुर्बानी होनी चाहिए।

Google News Follow

Related

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं। दरअसल 29 जून को बकरीद है, वहीं सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान रखते हुए सावन के महीने में यह ध्यान रखा जाए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बकरीद पर तय स्थान पर ही कुर्बानी हो और साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जाए। साथ ही कहा कि धार्मिक गतिविधियों के दौरान सड़क आवागमन बाधित कर न हो। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारू रहे। कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के अच्छे प्रबंध हों। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि हर जिले के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क क्रियाशील हो।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए तथा विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं या जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

ये भी देखें 

मुंबई के एक सोसाइटी में बकरा लाने पर मचा बवाल, लगाए गए जय श्रीराम के नारे

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी, CM आवास का CAG करेगा ऑडिट, हुआ बेहिसाब खर्च

HC ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार, कहा देशवासियों को बेवकूफ समझा है?

कमाई के मामले में सारा विक्की की फिल्म ने आदिपुरुष को पीछे छोड़ा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें