उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर ख़ुशी जताने वाले मुस्लिम युवक की हत्या पर दुःख जताया है। युवक को उसके पड़ोसियों पीट पीटकर मार डाला। सीएम योगी ने मुस्लिम व्यक्ति की हत्या की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना जिले के कठघरी गांव की है। चुनाव के दौरान मुस्लिम युवक ने बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग लेने और हाल ही में योगी सरकार बने पर युवक ने जश्न मनाया था। उसने सीएम योगी की सरकार बनने पर मिठाई बांटी थी, जिससे उसके पड़ोसी नाराज थे। इतना ही नहीं 25 वर्षीय मुस्लिम बाबर अली ने 10 मार्च को चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने पर गांव में मिठाई बांटी थी और दुकान से आते समय जय श्री राम का नारा भी लगाया था।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 27, 2022
इससे नाराज पड़ोसियों ने उसकी पीटाई कर दी। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि युवक को जब उसके पड़ोसी मारने लगे तो वह अपनी छत पर चढ़ गया। जिसके बाद वहां भी उसके पड़ोसी पहुंच गए और छत से उसे निचे फेंक दिया। गंभीर हालत में युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया।
ये भी पढ़ें
Bharti Film Festival: सावरकर न होते तो लता जी गाना छोड़ चुकी होतीं-डॉ. भिमानी