बिहार विधानसभा भवन के स्मृति स्तंभ पर जंग: जाने स्वास्तिक पर क्यों छिड़ा विवाद?

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्वास्तिक बनाए जाने पर सवाल उठाया

बिहार विधानसभा भवन के स्मृति स्तंभ पर जंग: जाने स्वास्तिक पर क्यों छिड़ा विवाद?

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की स्मृति में बनाये जा रहे स्तंभ को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है। बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा भवन के सामने बन  रहे स्तंभ में स्वात्विक बनाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्ववीट भी किया है। उन्होंने  इस स्तंभ में अशोक चक्र बनाये जाने की मांग की है।

बता दें कि, बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह की स्मृति में विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर एक स्तंभ बनाया जा रहा है। जिसका गुरुवार को निर्माणाधीन स्तंभ का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकार्पण किया। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह  की स्मृति में विधानसभा के मुख्य द्वार पर एक स्तंभ बन रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि आजादी के बाद देश का यह पहला ऐसा स्तंभ होगा, जिसमें अशोक चक्र नहीं है। नीतीश सरकार ने देश की धर्मनिरपेक्षता की छवि को ध्वस्त करते हुए अशोक चक्र की जगह स्वास्तिक चिन्ह लगाया है।

तेजस्वी यादव अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी जोड़ा है जिसमें स्तंभ का मॉडल और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें   

 

छत्रपति ​शिवाजी महाराज के स्वप्न को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध: पीएम

CM योगी ने यादवों के गढ़ में गरजे, कहा- राम मंदिर होगा ‘राष्ट्र मंदिर’ 

Exit mobile version