UP ATS ने मौलाना कलीम और उसके साथियों के ठिकानों की ली तलाशी

UP ATS ने मौलाना कलीम और उसके साथियों के ठिकानों की ली तलाशी

file photo

लखनऊ। धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम और उसके साथी के ठिकानों पर यूपी एटीएस ने छापेमारी की। मंगलवार को यूपी एटीएस ने  दिल्ली और यूपी में कई स्थानों पर तलाशी ली। छापेमारी के दौरान यूपी एटीएस को कई सबूत मिले हैं।

मालूम हो कि यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट मामले में सिद्दीकी समेत 14 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 64 वर्षीय इस्लामिक स्कोलर को एटीएस ने 22 सिंतबर को गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कलीम सिद्दीकी को पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मौलवियों में एक माना जाता है। यूपी एटीएस की टीम ने बीते 2 अक्टूबर को अवैध धर्मांतरण मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज ये छापेमारी की गई। पुलिस ने एक बयान में बताया था कि नोएडा में एक दर्जन से अधिक मूक-बाधिर बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने हर साल करीब 250 से 300 लोगों का धर्म परिवर्तन करने की बात कबूल की थी।
बता दें कि यूपी एटीएस ने आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी को मेरठ से गिरफ्तार किया था। मौलाना का नाम उमर गौतम से पूछताछ के दौरान सामने आया था। उमर को यूपी एटीएस ने जून में धर्मांतरण के आरोप में ही गिरफ्तार किया था। पिछले दिनों जांच में सामने आया कि मौलाना को विदेशों से फंडिंग की जा रही थी और वह एक ट्रस्ट चलता है।

Exit mobile version