चीन में बढ़ते कोरोना के मामले पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय

अमेरिका के सीडीसी का कोरोना मामलों पर रिसर्च जारी।

चीन में बढ़ते कोरोना के मामले पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय

चीन में दर्शकों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से चीन में हालात बिगड़ने लगे हैं। खासकर राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे शहरी केंद्रों में स्थिति आश्चर्यजनक है। चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, चीन की शी जिनपिंग सरकार ने इस रिपोर्ट्स को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। चौंकाने वाली बात यह है कि मीडिया से बातचीत के दौरान चीन का स्वास्थ्य आयोग ने संक्रमितों का आंकड़ा महज कुछ हजार ही बताया है, जबकि मंगलवार को पूरे देश में एक भी मौत न होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चीन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 5241 मौतें हुई हैं। जाहीर सी बात है कि चीन के शहरों में कोरोना बेकाबू हैं और ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सरकार सच्चाई को छुपा रही है।  

वहीं दुनिया भर के देशों में कोविड-19 लहरों को देखते हुए अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) सहित कई स्वास्थ्य एजेंसियां डेल्टा या ओमिक्रॉन जैसे नए वेरिएंट की खोज कर रही हैं। सीडीसी के अनुसार, कोविड का नया वैरिएंट कोरोना वायरस को अधिक आसानी से और वैक्सीनेट होने के बावजूद फैलाने में सक्षम है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चिंता जताते हुए कहा कि चीन में कोविड का प्रकोप वह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। नेड प्राइस ने कहा कि कोविड जीरो प्रोटोकॉल की वजह से चीन में कोरोना थमा हुआ था लेकिन प्रोटोकॉल हटने के बाद चीन में जो हालात हैं, उससे कोविड-19 नए वैरिएंट को जन्म दे सकता है।  

महामारी विशेषज्ञ एरिक फिगल डिंग ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लोगों को चेतावनी दी है, अनुमान है कि कोरोना अगले तीन महीने मे पूरी दुनिया की दस प्रतिशत आबादी और चीन के 90 फीसदी आबादी को अपने गिरफ्त में ले लेगा। इस लहर में दस लाख से भी ज्यादा लोगों के असरदार होने की हैं। चीन में बढ़ते कोरोना महामारी के केस को लेकर पूरी दुनिया ने चिंता जाहिर की है। जहां एक तरफ अमेरिका ने कहा है कि चीन में वायरस आग की तरह फैल रहा है और इससे हर किसी को खतरा हो सकता है, तो वहीं भारत में विपक्षी नेताओं ने चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रोकने की मांग की है। वहीं कोरोना महामारी की समस्या के चलते भारत जोड़ों यात्रा को स्थगित करने की मांग भी जोरों शोरों में है।  

ये भी देखें 

कोरोना से चीन में मचा हाहाकार, श्मशान घाट पर लगी लंबी कतारें।

Exit mobile version