26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाउत्तर प्रदेश के इन दो गांवों में कोरोना ने 64 लोगों को...

उत्तर प्रदेश के इन दो गांवों में कोरोना ने 64 लोगों को बनाया शिकार,स्वास्थ्य विभाग बदहाल 

Google News Follow

Related

आगरा। उत्तर प्रदेश के दो गांवों में कोरोना के कहर से 20 दिनों में 64 लोगों की मौत गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों गांवों लोग सर्दी, जुकाम और तेज बुखार से पीड़ित थे। इतना ही नहीं इन लोगो को सांस लेने में समस्या हो रही थी. इतना कुछ होने के बावजूद स्वास्थ्य अमला सोता रहा. जब तक स्वास्थ्य विभाग हरकत में आता देर हो चुकी थी, अब इन गांवों में कोरोना जांच की जा रही है.100 लोगों की कोरोना जांच में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर कुरगवां गांव में पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी मृतकों को खांसी, जुकाम, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. गांव के लोगों में कोरोना नियमों को लेकर जागरूकता नहीं है. जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं. वो डर से अस्पताल नहीं जाना चाहते. कुछ पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी इधर-उधर घूमते हैं. वहीं आइसोलेशन सेंटर में भी नियमों का पालन नहीं करते हैं.

इसी तरह एक दूसरे गांव बमरौली कटरा में भी पिछले कुछ दिनों में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव के प्रधान ने बताया कि सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और उसके बाद उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां 46 लोगों की कोरोना जांच की, इसमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए. गांव में लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां स्वास्थ्य केंद्र भी बंद पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना है. पहले यहां कुछ लोग आते थे, लेकिन अब ये बंद पड़ा हुआ है. बुखार-खांसी और सांस लेने में तकलीफ गाजीपुर जिले के सौरम ग्राम पंयायत में भी ऐसा ही हाल है. यहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजीपुर के साथ-साथ जौनपुर, सोनभद्र के भी कई गांवों में ही हालत खराब है. यहां मृतकों को बुखार, खांसी और कोरोना के अन्य लक्षणों वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन यहां जांच नहीं हो रही है. गांवों में अभी भी कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है. पिछले 20 दिनों में 26 लोगों की मौत ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गुर्जर गांव में पिछले बीस दिनों में 26 मौत हो चुकी है.  गाज़ियाबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर भूपखेड़ी गांव में पिछले 10 से 12 दिन में करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें