ओडिशा के आदिवासियों में फैला कोरोना, टेस्टिंग का किया विरोध 

ओडिशा के आदिवासियों में फैला कोरोना, टेस्टिंग का किया विरोध 

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर देश भर में कहर बरपा रही है। वहीं दूसरी ओर अब ये महामारी  भारत के आदिवासियों में भी फैलने लगी है। ओडिशा में डोंगरिया कोंध जनजाति के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये आदिवासी कोरोना जांच विरोध कर रहें हैं. इन समुदायों की टेस्टिंग के लिए एक शिविर भी लगाया गया, लेकिन आदिवासियों टेस्ट कराने से मना कर रहे हैं।  कहा जा  रहा है कि ये आदिवासी सब्जी मंडियों में रोजाना सब्जी बेचने आ रहे थे. इसलिए इन लोगों कोरोना वायरस फैला है।

ख़बरों के अनुसार, ओडिशा के डोंगरिया कोंध जनजाति के 19 आदिवासियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन लोगों ने कोरोना टेस्ट करने से मना कर दिया है। उनके सामूहिक जांच के लिये नियामगिरी पहाड़ियों की तलहटी में परसाली में एक चिकित्सा शिविर बनाया गया है। इसके बावजूद ये आदिवासी टेस्ट नहीं करा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट के लिए कोई भी आदिवासी नहीं आया.उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा नहीं है। बता दें कि ये आदिवासी सब्जी मंडियों में अपनी सब्जियां बेचते समय संक्रमित हो गए थे। ये लोग प्रतिदिन अपनी सब्जी लेकर आते हैं।
कल्याण सिंगपुर बीडीओ  कालूचरण नायक, (खंड विकास अधिकारी) ने कहा “हमने समुदाय के प्रमुख से बातचीत की है और चर्चा का एक और दौर आयोजित किया जाएगा। हम फिर सैंपल लेने के लिए आएंगे”। डोंगरिया कोंध रायगडा जिले के कल्याण सिंहपुर ब्लॉक के 36 गांवों में रहते हैं।

Exit mobile version