Corona Update: कोरोना का कहर दिल्ली में सबसे ज्यादा

भारत में 95 प्रतिशत मामलों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट ही पाया जा रहा है| इसके अब तक 8 से ज्यादा वेरिएंट मिल चुके हैं और ओमिक्रॉन के और वेरिएंट फैलने की आशंका भी जताई जा रही है|

Corona Update: कोरोना का कहर दिल्ली में सबसे ज्यादा

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,927 मामले सामने आए हैं| इनमें से 1,203 मामले यानी लगभग आधे दिल्ली से हैं| दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1 मौत भी दर्ज की गयी है| एक बात की राहत यह है कि भारत में कुल मौतों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है|

 दिल्ली में अचानक कोरोना से जुड़ी तमाम पाबंदियां हटाए जाने, मास्क लगाने में पिछले दिनों ढील देने और स्कूलों के एक साथ खुलने से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है| बढ़ते मामलों के बाद ही दिल्ली सरकार को मास्क फिर से अनिवार्य करना पड़ा और 500 रुपये का जुर्माना भी लगाना शुरू किया है| वही, भारत समेत दिल्ली में ओमिक्रॉन (B.1.1.529) और उसका सब-लीनिएज BA.2.12.1 मिलकर कोरोना बढ़ा रहे हैं|

दिल्‍ली में अब ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए यह चेक किया जा रहा है कि BA.2.12.1 का संक्रमण केवल एक जगह तक सीमित था या पूरे शहर में| नए वेरिएंट का पता तब चला जब दिल्‍ली ने 9 अप्रै​​ल के बाद से 25 या उससे ज्‍यादा CT वैल्‍यू वाले सैंपल्‍स की सीक्‍वेंसिंग शुरू की है| भारत में 95 प्रतिशत मामलों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट ही पाया जा रहा है| इसके अब तक 8 से ज्यादा वेरिएंट मिल चुके हैं और ओमिक्रॉन के और वेरिएंट फैलने की आशंका भी जताई जा रही है|

अभी दिल्ली में XE वेरिएंट नहीं पाया गया है| दूसरी ओर मास्क लगाने से कोरोना ही नहीं, दूसरी कई बीमारियों से भी बचाव हो सकता है और दिल्ली एनसीआर के प्रदूषित शहरों में मास्क धूल और धुएं से भी बचाव करता है, इसलिए विशेषज्ञों की राय में मास्क को जीवन का हिस्सा मान लेना चाहिए|

यह भी पढ़ें-

“बोगस” FIR रद्द करने के लिए राज्यपाल से सोमैया ने की मुलाकात

Exit mobile version