देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया। कंपनी ने बाजार में फ्रोंक्स और जिम्नी को एक्सपो में पेश किया। दोनों एसयूवी को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
जिम्नी को कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है। नई जिम्मी को पहले की तरह 4×4 पावर मॉडल में पेश किया गया है। पहले के मुकाबले इसमें अच्छा इंटीरियर और डिजाइन मिलना है। नई एसयूवी के साथ अच्छा माइलेज और पांच गियर का सपोर्ट मिलता है। वहीं दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है।
जिम्नी की बात करें तो यह कार पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर दिखाई दे चुकी है। जिम्नी को कंपनी ने फाइव डोर एसयूवी के तौर पर पेश किया है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें टू डोर वाली एसयूवी में सफर के दौरान परेशानी होती है। वहीं फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह कंपनी की ओर से एकदम नई एसयूवी है।
वहीं ब्रिटिश कार कंपनी ऑटो एक्सपो में कंपनी की ओर से गुरुवार को एक व्हीकल एमजी यूनीक 7 को पेश किया गया। यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। वहीं एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है।
ये भी देखें