32 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमक्राईमनामाबांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ तेज, दो महिला गिरफ्तार!

बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ तेज, दो महिला गिरफ्तार!

भारत में एक हफ्ते में तीन बार अवैध घुसपैठियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर विषय है।

Google News Follow

Related

कल दोपहर अगरतला के रेलवे स्टेशन से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार करने की सनसनखेज घटना प्रकाश में आयी है। वही स्थानीय पुलिस के अनुसार दो बांग्लादेशी महिलाएं भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कर आयी है और राज्य छोड़कर कर्नाटक की तरफ जा रही है ऐसे जानकारी दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार भारत मे अवैध तरीके से घुसपैठ कर कर्नाटक के लिए ट्रेन पकड़ती महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार फिरोजा खातून (22 )और अनामिका अख्तर नाम बदलकर अखी (20) बांग्लादेश से त्रिपुरा बॉर्डर में अवैध तरीके घुसपैठ कर आयी थी। प्राथमिक छानबीन में वे दोनों पुणे से होते हुए कुछ दिनों बाद कर्नाटक जा रही थीं।

गौरतलब है कि अगरतला के रेलवे स्टेशन से चार बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मीम सुल्ताना (23), रुबिया सुल्ताना (20), रितु बेगम (28) और जोति खातून (20) का नाम शामिल है। इनके साथ त्रिपुरा के सेपहीपुर का भारतीय नागरिक मुहम्मद कासिम को अवैध घुसपैठ में मदद करने और उनके गंतव्य तक पहुंचने की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी के साथ गुजरात के सूरत से एक और बांग्लादेशी घुसपैठ पकड़ा गया है। चिंता की बात यह है की इस बांग्लादेशी के पास हिन्दू नाम से बनाए हुए फर्जी आधारकार्ड और फर्जी पासपोर्ट के साथ अन्य फर्जी दस्तावेज भी मिले है। गुजरात पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए अवैध घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है।

भारत में एक हफ्ते में तीन बार अवैध घुसपैठियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर विषय है। कहा जा रहा है| इन सभी पर विदेशी एक्ट के तहत क़ानूनी करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

रेलवे सिग्नल के केबल काटकर चुरा रहे थे मुनव्वर और अब्बास; क्या था प्लान ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,224फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें