27.7 C
Mumbai
Sunday, February 23, 2025
होमक्राईमनामासीआरपीएफ जवान और उसकी पत्नी की मौत मामले डीसी व इंस्पेक्टर पर...

सीआरपीएफ जवान और उसकी पत्नी की मौत मामले डीसी व इंस्पेक्टर पर गिरी गाज!

सीआरपीएफ हवलदार केशपाल सिंह और उसकी पत्नी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने केशपाल सिंह की बेटी को बचा लिया है।

Google News Follow

Related

सीआरपीएफ ने ड्यूटी पर कार्यरत 108 ‘रेपिड एक्शन फ़ोर्स’ के जवान और उसकी पत्नी की मौत के मामले में कठोर एक्शन लेते हुए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश जारी किए गए हैं। कमांडेंट विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित बोर्ड इस केस की जांच कर रहा है। बता दें कि हवलदार केशपाल सिंह, जो 108 ‘रेपिड एक्शन फोर्स’ का जवान था, ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में केशपाल सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका देवी की मौत हो गई। बेटी नव्या की जान बचा ली गई है।

सीआरपीएफ मुख्यालय ने इस मामले में कठोर एक्शन लिया है। सीआरपीएफ की 108 रेपिड एक्शन फोर्स (सीआरपीएफ) के कमांडेंट नरेंद्र सिंह को नार्थ ईस्ट जोन मुख्यालय भेजा गया है। उक्त अधिकारी को 21 फरवरी को दोपहर तक रिलीव करने के आदेश जारी किए गए हैं। मृतक हवलदार के भाई महेशपाल सिंह ने सीआरपीएफ की महिला डीसी व इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

बता दें कि मृतक हवलदार केशपाल सिंह, जो 108 ‘रेपिड एक्शन फोर्स’ का जवान था, जिसने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में केशपाल सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका देवी की मौत हो गई, जबकि बेटी नव्या को बचा लिया गया|

इस मामले में सीआरपीएफ की डिप्टी कमांडेंट तुलसी डुगरियाल और इंस्पेक्टर जीडी (महिला) गुरमीत कौर का भी तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। तुलसी डुगरियाल को असम के बोंगईगांव स्थित डीआईजी (ऑप्स) कार्यालय में लगाया गया है, जबकि गुरमीत कौर को असम स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर खटखटी में तैनाती दी गई है।

बता दें कि 16 फरवरी को सीआरपीएफ हवलदार केशपाल सिंह (45) ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी (36) और बेटी नव्या (13) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस घटना में केशपाल सिंह और उसकी पत्नी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने केशपाल सिंह की बेटी को बचा लिया है। सीआरपीएफ के आईजी ने भी यह भरोसा दिया है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। सीआरपीएफ द्वारा इस मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के आदेश जारी किए गए हैं। कमांडेंट विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित बोर्ड इस केस की जांच कर रहा है।

सीआरपीएफ के केशपाल सिंह और पत्नी की मौत से पहले उसने फोन पर अपने भाई महेशपाल सिंह ने बताया, कि सीआरपीएफ की महिला अधिकारी तुलसी डुगरियाल और गुरमीत कौर ने उसे धोखा दिया है। उसके साथ बहुत बुरा सलूक किया जा रहा है। उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर टॉचर्र किया गया है। उसने सीआरपीएफ की दोनों महिला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

गौरतलब है कि केशपाल सिंह का घर करीब तीस किलोमीटर दूर था। ऐसे में महेशपाल सिंह अपने बेटे के साथ बाइक पर केशपाल सिंह के घर पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि तीनों जहर के प्रभाव से तड़प रहे हैं। दोपहर साढ़े तीन बजे केशपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रात साढ़े ग्यारह बजे केशपाल सिंह की पत्नी प्रियंका भी चल बसी। महेशपाल सिंह के अनुसार, भतीजी नव्या ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह मेरे पापा के पास फोन आया था। उस वक्त फोन स्पीकर पर था। फोन पर किसी महिला की आवाज आ रही थी।

यह भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ 2025: बना नया कीर्तिमान, अब तक 3.32 लाख यात्रियों ने की हवाई यात्रा!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,173फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
231,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें