गंगा में फिर मिले शव,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी-बिहार सरकार से मांगा जवाब

गंगा में फिर मिले शव,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी-बिहार सरकार से मांगा जवाब

file photo

नई दिल्ली। गंगा नदी में तैरते मिले दर्जनों शव के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने मामले में केंद्र, यूपी और बिहार की सरकारों को नोटिस जारी कर, चार हफ्तों में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। पवित्र नदी गंगा में शवों को बहाना साफ तौर पर जल शक्ति मंत्रालय के स्वच्छ गंगा अभियान के तहत जारी किए दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। आयोग में 11 मई को यह शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी आशंका जाहिर की गई है कि नदी में बहाए जा रहे शव कोरोना संक्रमितों के हो सकते हैं। ऐसे में शवों को इस तरह बहाना उन लोगों के लिए गंभीर हो सकता है जो अपनी रोजमर्रा के जीवन में नदी पर निर्भर है। शिकायतकर्ता ने आगे यह भी कहा है कि अगर ये शव कोरोना संक्रमितों के नहीं भी हैं तो भी इस तरह नदी में लाशें बहाना समाज के लिए शर्मिंदा करने वाला कृत्य है क्योंकि यह मृत व्यक्ति के मानवाधिकारों का भी हनन है। शिकायतकर्ता ने आयोग से मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जो इन मामलों को रोकने में असफल रहे।
अब चंदौली में गंगा किनारे मिले आधा दर्जन क्षत-विक्षत शव
चंन्दौली. इस बार आधा दर्जन क्षत-विक्षत शव चंदौली में मिले हैं. जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास गंगा नदी में शव मिलने से खलबली मच गई. ग्रामीणों ने इन शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. सभी शव क्षत-विक्षत अवस्था में हैं और दुर्गंध उठ रही है. आशंका जताई जा रही है कि शव कोरोना मरीजों के हो सकते हैं. बहरहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. शव मिलने से तटवर्ती गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं,दरअसल, धानापुर क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास एक के बाद एक कई शव गंगा में उतराते मिले. कुछ बहकर किनारे लग गए थे तो कुछ पानी में थे. तकरीबन आधा दर्जन शवों को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है.गाजीपुर और समीपवर्ती बिहार जिले के बाद चंदौली में शवों के मिलने से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया है. सूचना के अनुसार वाराणसी चन्दौली बॉर्डर पर स्थित सुजबाद गांव के किनारे भी गंगा नदी में पांच शव और बरामद हुए हैं, जिसके बाद वाराणसी से भी पुलिस और प्रसासनिक अमले के भी मौके पर पहुंचने की सूचना मिली है, एसडीएम और पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि शव मिलने की स्थिति में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इत्तला करें।

 

Exit mobile version