कानपुर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत हर ड्रोन का जवाब देना जनता है।और समय आने पर सेना उचित निर्णय लिया जायेगा। बता दें कि हाल ही में कश्मीर के सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमला हुआ था,जिसकी जांच की जा रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लेने में सेना सक्षम है। वह फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। उचित समय पर फैसला लेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी अभी जरूरत नहीं है लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो सेना पीछे नहीं हटेगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करती। हमारा तो सीधा सा नारा है सबका साथ सबका विकास। इसी एजेंडें पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार आगे बढ़ रही है और सभी के समान विकास के बारे में सोचती है। धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि ऐसा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई होगी। इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। बता दें कि रक्षा मंत्री शनिवार को अपनी गुरुमाता मिथिलेश द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।