लुक आउट सर्कुलर के बाद सिसोदिया पर दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस 

लुक आउट सर्कुलर के बाद सिसोदिया पर दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस 

दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद धन शोधन का केस दर्ज किया गया है। मालूम हो कि सीबीआई ने दिल्ली में हुए शराब घोटाले में अब ईडी को इससे जुड़े दस्तावेज सौंपा है जिसके बाद उनपर धन शोधन से जुड़े मामले का केस जाएगा।

 गौरतलब है कि शनिवार को सिसोदिया ने कहा था कि उसे एक दो तीन में गिरफ्तार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी इस मामले को दिल्ली के स्कूलों में हुए बदलाव से जोड़ रही है। उसका कहना कि सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है जिसकी वजह से आप पार्टी लोकप्रियता में इजाफा हुए हैं। जिससे बीजेपी डर गई है और सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि दिल्ली के स्कूलों से संबंधित एक रिपोर्ट अमेरिका का न्यूज़ पेपर न्यूयार्क टाइम्स ने छापा था।  जिसपर बीजेपी का कहना है कि आप ने पैसे देकर यह खबर छपवाई है। इस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने सिसोदिया से जुड़े 31 स्थानों पर छापेमारी की। वहीं सिसोदिया के घर पर 14 घंटे सीबीआई रही जहां से कई दस्तावेज और अन्य सामान उठाकर ले गए। सीबीआई ने सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। शनिवार को इस मामले से जुड़े तीन लोगों से सीबीआई ने पूछताछ की। जबकि सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ आउट लुक जारी किया है।
ये भी पढ़ें     

 

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

क्या सच में सिसोदिया की होगी गिरफ्तारी?

Exit mobile version