दिल्ली में हुए शराब घोटाले में जांच एजेंसियां शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि घोटाले से मिले पैसे का आप पार्टी ने गोवा के चुनाव में प्रचार किया था। अब जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उसके पास रिश्वत के पैसे पहुंचाए गए हैं। इससे पहले तेलंगाना के सीएम की बेटी के पूर्व सीए को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार पर आरोप है कि 2021-2022 के लिए नई शराब नीति बनाई थी।जिसके बाद यह आरोप लगाया गया था कि इसके जरिये निजी कंपनियों को फ़ायदा पहुंचाकर 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में दर्ज केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।अब इस मामले में ईडी ने चैरियट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया गया। जोशी पर आरोप है है कि रिश्वत मिली रकम को उनके यहां पहुंचाया गया था।
बताया जा रहा है कि राजेश जोशी ने अपनी कंपनी के जरिये 30 करोड़ रुपये गोवा चुनाव प्रचार के लिए प्राप्त किये थे। आरोप है कि राजेश जोशी को ये रकम अवैध शराब की कमाई से मिले थे। अभी तक ईडी ने इस मामले में दो चार्जशीट दायर किया है। जबकि इस मामले में राजेश जोशी को लेकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
महिलाओं के मस्जिद में नमाज पढ़ने पर पर्सनल लॉ को ये है एतराज….
Meta, गूगल के बाद अब ‘इस’ बड़ी कंपनी ने किया स्टाफ छंटनी का ऐलान!