आदित्य, उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी तलब! होगा राहुल गांधी जैसा हाल?

शिंदे गुट के नेता राहुल रमेश शेवाले ने दिल्ली हाई कोर्ट में उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

आदित्य, उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी तलब! होगा राहुल गांधी जैसा हाल?

राहुल गांधी की मानहानि मामले में सूरत की कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर दी। दरअसल, यह सब राहुल गांधी के उस बयान के कारण हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते है। नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी। राहुल गांधी के बाद अब महाराष्ट्र में नया मामला सामने आया है। शिंदे गुट के नेता और सांसद राहुल रमेश शेवाले ने दिल्ली हाई कोर्ट में उद्धव ठाकरे,आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि,संजय राउत ने आरोप लगाया है कि शिंदे गुट को धनुष बाण मिलने के पीछे 2 हजार करोड़ की डील है। वहीं इस मामले में कोर्ट ने आदित्य ठाकरे, संजय राउत, उद्धव ठाकरे सहित गूगल और ट्वीटर को भी तलब किया है। सभी आरोपियों को 30 दिन में जवाब देने को कहा गया है। इस मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को की जाएगी।

मालूम हो कि “19 फरवरी को संजय राउत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि धनुष बाण चुनाव चिन्ह मिलने के पीछे 2 हजार करोड़ शुरूआती आंकड़े हैं। यह सौ फीसदी सच है। राउत ने दावा किया था कि इस मामले में उनके पास सबूत भी है और जल्द इसका खुलासा करेंगे। इतना ही नहीं राउत ने पत्रकारों से बातचीत में यह बजी कहा था कि जिस तरह से राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता दी है वह न्याय नहीं बल्कि एक बिजनेस है।

ये भी पढ़ें

 

Umesh Pal Case: कोर्ट में आज अतीक अहमद की पेशी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई में आज से जी-20 की बैठक, व्यापार और निवेश बढ़ाने पर चर्चा

तो राहुल गांधी पर वीर सावरकर के पोते करेंगे केस दर्ज, कही ये बात    

Exit mobile version