Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल से BJP ने पूछे तीन सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया।

Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल से BJP ने पूछे तीन सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद से बीजेपी हमलावर हो गई है। वहीं, कांग्रेस एक ओर जहां केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है। जबकि, बीजेपी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन सवाल पूछे हैं। गौरतलब कि सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश होने के लिए शुक्रवार को समन भेजा है। इसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं एक बार फिर केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब घोटाले में जैसे जैसे इस मामले में जांच की कड़ियाँ जुड़ रही हैं वैसे वैसे हथकड़ी भी पास आ रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल नाटक कर रहे हैं और सीबीआई का समन मिलने के बाद कांपने लगे हैं। उन्होंने अभी तक शराब घोटाले में जो जांच हुई है उसमें यह स्पष्ट है कि इसके किंग पिन अरविंद केजरीवाल है। बाकी सब मोहरे हैं।

दिल्ली की जनता सब जान गई है कि इस घोटाले के आप ही मास्टरमाइंड हैं। गिरफ्तार किये गए मनीष सिसदिया और अन्य आरोपी केवल मोहरा हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की 5 फरवरी 2021 में एक कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए थे। इस बैठक की अध्यक्षता आप यानी केजरीवाल ने की थी। जिसमें नई शराब नीति के प्रस्ताव को पास किया गया था। बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे आप कह सकते हैं कि इसके बारे में आपको जानकारी नहीं थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी से कई सवाल पूछे

पहला यह कि इस मीटिंग की अध्यक्षता आप ने की तो आप की जांच क्यों न की जाए ?

दूसरा, इस मामले में मुख्य आरोपी समीर महेंदु से आपने फेसटाइम पर कहा था कि विजय नायर मेरा ही आदमी है। आप को यह बताना चाहिए कि आपने यह बात कही थी की नहीं ? फेसटाइम आपकी बात हुई है कि नहीं यह भी आपको बताना चाहिए ?

तीसरा, शराब ठेकेदारों से आप का रिश्ता क्या है?

ये भी देखें 

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल तक पहुंची शराब घोटाले की जांच की आंच  

Exit mobile version